सोलन।
जिले में वीरवार रात को हुई भारी बारिश से कुनिहार क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति करनी वाली जाबलू पेयजल योजना में गाद आने से यह योजना बाधित हो गई है। हालांकि विभाग के कर्मचारी टैंकों को जाने वाली कुहलों से गाद व मिट्टी हटा रहे हैं, लेकिन गाद ज्यादा होने से दो दिनों तक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रह सकती है।
इस संबंध में सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्रवेश ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के कारण जाबलु पेयजल योजना की पहली स्टेज पर भारी गाद भर गई है, जिस कारण कुनिहार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से पेयजल का सही ढंग से प्रयोग करने की अपील की है।