बिलासपुर।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा 23 फरवरी को उन पर हुए जानलेवा हमले और बिलासपुर के गोलीकांड की जांच सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी सहयोग करें। साथ ही इस जांच के लिए सरकार से मांग करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
शुक्रवार को बिलासपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक बार-बार इस मसले को उठा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 23 फरवरी को उन पर हुए हमले में भाजपा विधायक संलिप्त था। साथ ही गोलीकांड को लेकर भाजपा विधायक ने 20 दिन पहले ही घटना के बारे में पता होने की बात कही थी। इसके चलते इस गोलीकांड मामले की जांच में भाजपा विधायक को भी शामिल किया जाए।
बंबर ठाकुर ने कहा कि यह कथित गोलीकांड शहीद स्मारक बिलासपुर के समीप हुआ है। गोलीकांड में घायल हुए युवक पर किसी देसी कट्टे से हमले की बात कही जा रही है, लेकिन युवक को गोली लगने के महज तीन घंटे बाद ही चिकित्सकों ने बयान के काबिल बताया था। उन्होंने कहा कि पूरे षडय़ंत्र तरीके से यह घटनाक्रम रचा गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में लोग एक-दूसरे के करीबी दोस्त हैं। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या फिर सीबीआई से करवाई जाए।