हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में भी सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे जोश के साथ अपना दमखम दिखा रही है। आज दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले के दौरे पर नजर आए। अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में मुझसे कोई पूछता है कि 7 साल में आपने सबसे अच्छा काम क्या किया तो मैं कहता हूं कि मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 16 लाख से अधिक बच्चों की जिंदगियां बदल दी है। मैं आज हिमाचल से एक मौका मांगने आया हूं। मैं यहां के 8.5 लाख बच्चों की जिंदगियां बनाना चाहता हूं।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि एक टीचर 8 कक्षा के बच्चों को नहीं पढ़ा सकता तो इसमें बच्चों का क्या दोष है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 30 साल और बीजेपी ने 20 साल राज किया लेकिन शिक्षा व्यवस्था मैं कोई सुधार नहीं हो पाया है। केजरीवाल ने कहा कि यदि आने वाले 5 साल आप इन पार्टी को देंगे तो आपके बच्चों के 5 साल और खराब होंगें। केजरीवाल का कहना था कि वह शिक्षा पर बात करने आए हैं, और उन्होंने जनता से सवाल करते हुए पूछा कि आज तक किसी पार्टी ने चुनाव के दौरान कभी शिक्षा के विषय पर बात की? किसी पार्टी ने कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे?
अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे आने वाले विधानसभा चुनावों में शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट मांगे।
केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में गरीबी केवल क्वालिटी एजुकेशन से दूर हो सकती है। यदि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी तो वह बच्चे भी जज, डीसी जैसे अफसर बनेंगे।
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की दिल्ली के अच्छे कामों का असर पंजाब में देखने को मिला है और पंजाब में आम आदमी पार्टी कि सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है अब दिल्ली और पंजाब में जो अच्छे काम होंगे उसका असर पूरे देश में होगा