हमीरपुर।
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी में अब वार पलटवार का क्रम शुरू हो गया है। भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी नुक्कड सभाओं के माध्यम से जनता को रिझाने में डटे हुए हैं। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जहां कांग्रेस सरकार पर निर्दलीय विधायकों को तोड़ने का प्रयास होने की बात कही है वहीं तरह-तरह के प्रलोभन भी देने का बयान दिया है। आशीष शर्मा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने पैसों का प्रलोभन तक भी दिए थे, लेकिन निर्दलीय विधायकों ने प्रलोभन को ठुकराया था। वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डा. पुष्पेन्द्र वर्मा ने भी भाजपा को मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ दुष्प्रचार न करने की सलाह दी है।
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार के पास 34 विधायक थे तो सरकार ने अल्पमत में रहने पर निर्दलीय को तोड़ने का हरसंभव प्रयास किया था। शर्मा ने कहा कि घरवालों के साथ सरकार ने बात की थी तो हर तरह के प्रलोभन भी दिए थे। साथ ही होशियार सिंह को तो उप मुख्यमंत्री बनाने तक की भी बात की गई और जिस तरह का अपमान डेढ़ सालों तक सहना पड़ा है इससे तंग आकर ही भाजपा का दामन थामा है। आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल मात्र झूठ की राजनीति करती आई है जिसका जनता अब इन चुनावों में जबाव देगी।
कांग्रेस प्रत्याशी डा. पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ दुष्प्रचार करना बंद करें। वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि बचकानी बातें करने के साथ आरोप लगाना भाजपा पूर्णतया बंद करे क्योंकि हमीरपुर की जनता पूर्व विधायक की नीयत को भली भांति जानती है। वर्मा ने कहा कि प्रलोभन का लाभ लेने के बदले ही कोर्ट में बार-बार भाजपा प्रत्याशी को जाना पड़ रहा है और कोर्ट पर सरकार के आदेश नहीं चलते हैं। इसलिए बचकाने बयान देना भाजपा प्रत्याशी को बंद करने चाहिए।