पालमपुर।
मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पिछले कल तीन दिवसीय श्री महाकाली कामाख्या देवी अंबु वाची भरमात मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर आशीष बुटेल ने मेले में आयोजित की गई पुरुष वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़ प्रतियोगिता तथा बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
बुटेल ने कहा कि मेले व त्यौंहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। मेले व त्यौंहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इस तरह के आयोजन से जहां युवाओं में अनुशासन की भावना पैदा होती है। वहीं युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग भी सुनिश्चित बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों व खेल अधोसंरचनाओं को सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ कर तन व मन से स्वस्थ्य रखा जा सके।
बुटेल ने कहा कि नगर निगम के भरमात वार्ड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को गति दी जा रही है। जल्द ही इस क्षेत्र मे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यहां के पंजीकृत महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बास्केटबॉल मैदान में आवश्यक सुधार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद एवं मेला समिति अध्यक्ष पूनम बाली, समिति सदस्य अशोक बाबा, हरमेश बाली, अनूप डोगरा, राजेश सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।