धर्मशाला।
देहरा विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर द्वारा पेश किए गए हलफनामे में अधूरी और गलत जानकारी देने पर भाजपा के प्रत्याशी होशियार सिंह ने लिखित में शिकायत दी है। होशियार सिंह ने कमलेश ठाकुर के हलफनामे में संपत्ति से सम्बंधित जानकारी सही नहीं होने का दावा करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा को उक्त शिकायत सौंपी है। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत पर जांच का आश्वासन दिया है।
ज्ञात रहे कि देहरा उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह आमने सामने हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद दोनों ही दलों के उम्मीदवारों ने अब प्रचार में ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों के प्रत्याशियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा के नेता मैदान में डटे हुए हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री सहित मंत्री और पार्टी के तमाम नेताओं ने जिम्मा संभाला हुआ है।