सोलन।
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंजाब सीमा निकट देहणी नाम के स्थान पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे का कारण पिकअप का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। उतराई में पिकअप इतनी तेज गति में थी कि क्रेश बैरियर के साथ टकराने से भी पिकअप नहीं रुकी और रेलिंग को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी।
यह पिकअप सुंदरनगर से टमाटर लोड करके पंजाब की तरफ जा रही थी। हादसे के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई पिकअप में दोनों चालक -परिचालक बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कटर की सहायता से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में चालक परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए साथ लगते पंजाब के आनंदपुर साहिब ले जाया गया है।