बिलासपुर।
बिलासपुर से मंडी रूट पर चलने वाली राहुल बस सर्विस के चालक के पास चेकिंग के दौरान ना तो परमिट पाया गया और ना ही टैक्स के काग़ज़, इस पर आरटीओ बिलासपुर राजेश कुमार कौशल और उनकी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो बसों को इंपाउंड कर दिया है।
इसी तरह शहर के एक स्कूल बस को भी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इंपाउंड कर दिया है। स्कूल बस के चेकिंग के दौरान मामला सामने आया कि हाल ही में खरीदी गई स्कूल बस के पास ना तो टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नंबर है और ना ही सेल लेटर। आरटीओ राजेश कुमार कौशल ने बताया कि बस के मालिक ने सनी ऑटोमोबाइल डीलर कांगड़ा से बस खरीदा था। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति को नियमानुसार 25000 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
आरटीओ राजेश कुमार कौशल ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी नई गाड़ी खरीदें तो टेंपरेरी नंबर, सेल लेटर और इंश्योरेंस के के कागज पूरे होने पर ही डीलर के पास से गाड़ी लाएं।