धर्मशाला : केंद्रीय विश्वविद्यालय चुनावों धर्मशाला मे हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्र संग NSUI ने केंद्रीय विश्व विद्यालय प्रशासन पर एक तरफ़ा पक्ष का आरोप लगाया है I NSUI के राज्य अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा की छात्र संघ चुनावों मे शुरुआत से केंद्रीय विश्व विद्यालय प्रशासन एक तरफा पक्ष लेकर छात्र संग चुनावों के नाम की खानापूर्ति कर रहा है I
NSUI के नौ नॉमिनेशन/नामांकन रद्द कर दिए I नामांकन पत्र रद्द करने के साथ केंद्रीय विश्व विद्यालय के प्रोफेसर जबरदस्ती छात्रों को प्रेक्टिकल के मार्क्स की धमकीयां देकर डरा रहे I
केंद्रीय विश्व विद्यालय प्रशासन ने कुछ नामांकन तो Provisional परिणाम लेकर उसके आधार पर रद्द कर दिया जबकि चुनाव पत्र मे जारी guidelines मे अंतिम परिणाम के आधार पर नामांकन को भरने की शर्त से नॉमिनेशन फॉर्म भरने के लिए कहा गया था I
लेकिन प्रशासन ने NSUI के candidates को ही फेल कर दिया, site पर परिणाम आने से पहले ही, घरों मे फोन करके मां- बाप के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा, I
NSUI के राज्य अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा की NSUI के सभी प्रत्याशी दमखम के साथ लड़ेंगे और पिछले 12 सालों के एक छात्र संघ के छात्र विरोधी नीतियों को भी उजागर करेंगे |
एनएसयूआई के छात्रों ने धर्मशाला के धौलाधार2 परिसर में रैली भी निकाली I
इस मुद्दे पर डीएसडब्ल्यू से बात करते हुए उन्होंने बताया कि रिजल्ट गोपनीय तरीके से दिया गया था और एक बार विभाग से रिजल्ट लेने के बाद संबंधित छात्र भी मौके पर मौजूद था, क्योंकि रिजल्ट अभी भी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है।