धर्मशाला। केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव में ABVP को मिला बहुमत I सभी स्कूलों में 20 DR चुने गए उसमे से 19 सीट पर ABVP के छात्रों ने जीत हासिल की I सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शापुर कैंपस के एन्वॉयरन्मेंट डिपार्टमेंट में एक सीट इंडिपेंडेंट ने जीत हासिल की। इसके बड्ड धर्मशाला में छात्रों ने एक रैली निकली और जीत का जश्न मनया। ABVP से ऋतिक पटिआल ने सभी के साथ मिल कर एक प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित किया।