हमीरपुर।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने आज विधिविधान से मां ज्वालामुखी की पूजा-अर्चना की और माता रानी ज्वालामुखी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार की सफलता की मां से कामना करते हुए प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा की प्रचंड विजय के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने मंदिर में किसी भी प्रकार की बयानबाजी करने से परहेज किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि केदारनाथ, उज्जैन महाकाल, काशी विश्वनाथ और देश के अन्य मंदिरों की तरह हिमाचल प्रदेश के मंदिरों का भी कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे सरकार के ध्यान में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल देश के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।