धर्मशाला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई की ओर से शुक्रवार को “Nation First Voting Must” विषय पर CUHP धर्मशाला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूषण रैना विभाग संघचालक कांगड़ा (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा थे।
वर्तमान समय में पूरे देश में लोकतंत्र का महापर्व चला हुआ है, जिसमें मतदान को लेकर विद्यार्थी परिषद काफी सक्रिय है। 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। चुनावों में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद अपने स्तर पर समाज को जागरूक करने का काम कर रही है। ऐसे में शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में विद्यार्थी परिषद द्वारा “Nation First Voting Must” के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री और संगोष्ठी कार्यक्रम की दृष्टि से विशिष्ट अतिथि राहुल राणा ने कहा कि पूरे देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवानी चाहिए और शत प्रतिशत मतदान का ध्येय सभी को लेना चाहिए ताकि हम अपने देश के लोकतंत्र को विश्व पटल पर ओर मजबूत कर सकें।
भूषण रैना ने कहा 5 वर्षों के बाद यह लोकतंत्र का पर्व आता है। इसलिए सभी को अपना कर्त्तव्य समझते हुए इसमें भाग लेना चाहिए। सभी को अपने मत का प्रयोग देशहित के लिए करना चाहिए ताकि हमारा देश विश्व पटल पर अपना नाम ऊंचा करे और पुनः विश्व गुरु बन सके। विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जिला कांगड़ा में चलाने वाली है, जिसमें विद्यार्थी परिषद द्वारा रूम मीटिंग्स, चाय पर चर्चा, संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा, यूथ क्लब के साथ मिलकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम द्वारा नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट का अपना मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी।