सोलन।
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग पर जाबली के समीप जंगलों में भीषण आग लगने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण लगी हुई थी कि विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रेन को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा | वहीं सूचना मिलते ही उत्तर रेलवे विभाग की पूरी टीम मौक़े पर पहुंची और वन विभाग और अग्निशमन विभाग को सूचना दी | ज्ञात रहे कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के चलते जहां आमजन गर्मी से परेशान हैं वहीं जंगल भी धधक रहे हैं।
जाबली के जंगलों में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए | वहीं परवाणु अग्निशमन विभाग के अधिकारी और जवान फायर वाहन सहित जाबली पहुंचे तथा आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। आग इतनी भयंकर थी की वन विभाग व अग्निशमन विभाग को बुझाने में खासा मशक्क्त करनी पड़ी |