ऊना।
बीते दिनों कीरतपुर की भाखड़ा नहर में महिंद्रा थार गाड़ी सहित समाए पुलिस थाना स्वारघाट के तहत आने वाले खैरियां निवासी कमलजीत की गाड़ी को आखिरकार घटना के तीसरे दिन गोताखोरों ने नहर से बरामद कर लिया है। हालांकि गाड़ी से युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शव गाड़ी से निकलकर पानी के साथ आगे बह गया है।
जानकारी के अनुसार बरामद गाड़ी से एक डायरी और मृतक कमलजीत का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। डायरी के पन्ने भीगे होने के कारण डायरी में क्या लिखा है अभी तक यह पढ़ा नहीं जा सका है। गौर हो कि कुछ दिन पहले उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव खैरियां निवासी युवक कमलजीत (38 वर्ष ) बिलासपुर जिले के साथ लगते पंजाब राज्य के कीरतपुर में थार गाड़ी सहित भाखड़ा नहर में डूब गया था। यह एक हादसा था या कुछ और, इस पर अभी कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि युवक की गाड़ी नहर में काफी दूर तक तैरती रही, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के पास बचाव के पर्याप्त साधन नहीं होने से युवक को बचाया नहीं जा सका। इसके बाद -धीरे गाड़ी में पानी भरने के साथ ही युवक गाड़ी सहित डूब गया। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पहुंची और उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन गाड़ी और युवक का पता नहीं चल पाया। आखिरकार अब कहीं जाकर नहर में डूबी गाड़ी को तो बरामद कर लिया गया लेकिन मृतक कमलजीत का कोई पता नहीं चल पाया है।