मंडी।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह कैंची मोड पर डंगा बैठने की घटना को महज अभी दो दिन ही हुए हैं और अब सुंदरनगर में पुंघ-नौलखा बाईपास भी धंस गया है। ज्ञात रहे कि इसे जून महीने के मध्य में ही यातायात के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब यह विभिन्न स्थानों पर धंस गया है। इसके कारण उसकी एक लेन को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बाईपास के शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर की यह धंस जाने से निर्माण करने वाली कंपनी सवालों के खेल में आ गई है। बाईपास की कुल्लू की ओर जाने वाली लेन अनेक स्थानों पर धंसने की सूचना है। पुंघ के पास से धंसी हुई सड़क को मशीनों के माध्यम से टायरिंग उखाड़ने का कार्य भी शुरू हो गया है। बाईपास पर अब केवल कुल्लू से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है, जबकि दूसरी लेन से आने वाले वाहनों को पुराने सुंदरनगर हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ दिनों में बाईपास के धंसने से इसके निर्माण को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के यहां पर परियोजना अधिकारी वरुण चारी से संपर्क नहीं हो पाया।