सोलन।
एलआर इंस्टीट्यूट सोलन की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव समारोह में बीबीए, पॉलिटेक्निक, एम फार्मा, बीसीए, बी फार्मेसी, इंजीनियरिंग, एमबीए और होटल मैनेजमेंट के 118 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर आनन्द टोयटा, क्लब महिंद्रा, निचर वेलूयर, एक्मे जेनेरिक प्राइवेट सहित अन्य कई कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान कुछ विद्यार्थी ऐसे भी देखने को मिले जिन्हें एक से अधिक कंपनियों में नौकरी का ऑफर मिला। इस उपलब्धि के लिए एलआर के विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट का आभार जताया।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में डायरेक्टर डॉक्टर नेंटा ने कहा कि वर्तमान में चुनौती पूर्ण माहौल के बावजूद छात्र-छात्राओं ने शीर्ष कंपनियों में जॉब हासिल की जो उनकी योग्यता और हमारे संस्थान पर कम्पनी के भरोसे के बारे में बताता है। कैंपस प्लेसमेंट में मैनेजमेंट के 40, बीटेक के 12 और फार्मेसी के 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया। संस्थान के सभी 118 छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ जॉब के प्रस्ताव मिले।