धर्मशाला।
पहले ही बारिश ने पठानकोट-जोगिंदरनगर पर चलने वाली रेल मार्ग की गाड़ियों को फिर से बंद कर दिया। रानीताल और को कोपडलाहड के बीच जहां पर फोर लाइन सड़क का कार्य चल है ऐसे में सड़क का मलबा-मिट्टी इत्यादि रेल ट्रैक के बीच आ गया। ऐसे में रेलवे विभाग ने 2 दिन के लिए गाड़ियां बंद कर दी हैं। रेल विभाग ने सूचना बोर्ड पर यह जानकारी लिखी हुई है।
गौरतलब है कि इस रेल ट्रैक पर चक्की का पुल बह जाने से पहले ही ट्रेनें बंद हैं। ऐसे में केवल दो ट्रेनें ही लंबे समय के बाद जसूर से जोगिंदर नगर बैजनाथ तक चलाई गई थी, लेकिन पहले ही बारिश से रेल विभाग की पोल खुल गई और फिर से रेल गाड़ियां बंद हो गई। आज सुबह जब यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला की ट्रेन बंद हो गई हैं। इसके चलते लोग अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए बस के माध्यम से रवाना हुए।