देहरा/ धर्मशाला।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पंचायत लुदरेट नंदपुर की एक जनसभा में अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के लिए वोट मांगते हुए भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि होशियार सिंह एक बहरूपिया है और जनता उनसे सावधान रहे, जब भी चुनाव आते हैं तो वह अपना रंग बदलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पिछले विधानसभा के चुनाव हुए थे तो प्रदेश की जनता ने अपना समर्थन कांग्रेस को दिया था जबकि आप लोगों ने बीजेपी को समर्थन दिया, लेकिन आपकी आवाज उठाने की वजह वह बिक गए।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, होशियार सिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री उनके काम नहीं करते। मुख्यमंत्री ने कहा आप लोगों ने विकास के लिए कांग्रेस को वोट डालना है। उन्होंने कहा कि जब वे यहां आ रहा थे तो देखा कि यहां बिजली की समस्या पानी की समस्या है सड़कों की समस्या है आपके चुने हुए विधायक इन समस्याओं को लेकर कभी नहीं मिले। भाजपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते थे कि 4 जून को कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। लेकिन उनसे पूछिए कि धनबल से सरकार नहीं बनती, बोट से सरकार बनती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके साथ लगते क्षेत्र से हमारे मंत्री चंद्र कुमार का विधानसभा क्षेत्र है। मैं वहां अभी तक नहीं आया लेकिन देहरा में आ चुका हूं। पहले बस अड्डे का उद्घाटन किया और भी जो समस्या थी उन्हें पूरा किया गया, लेकिन जब मैं आज यहां आया हूं तो रास्ते में देख कर की आज भी यहां की सड़कें कच्ची हैं। आपके विधायक ने इन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्हें अपने रिजॉर्ट के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता था। इसलिए अब आप फैसला करेंगे। यहां से कांग्रेस के विधायक बनते हैं तो आपकी समस्या सबसे पहले पूरी की जाएगी।