धर्मशाला/ शिमला।
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिवस शनिवार को धर्मशाला, शिमला सहित प्रदेश भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। धर्मशाला में मैक्लोडगंज स्थित बौद्ध मठ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग सहित अन्य अतिथि विशेष तौर पर मौजूद रहे। बता दें कि धर्म गुरु दलाई लामा इन दोनों घुटनों के इलाज के लिए अमेरिका में हैं, लेकिन केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने दलाई लामा का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया और केक काटा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उधर, शिमला में भी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। तिब्नतियन स्कूल में दलाई लामा की लंबी आयु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिमाचल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दलाई लामा के जन्मदिन पर देश-विदेश में रहने वाले उनके लाखों अनुयायियों ने उनके लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदेश सरकार ओंकार शर्मा ने सभी तिब्बती समुदाय के लोगों को दलाई लामा के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दलाई लामा तिब्बतियों के धार्मिक गुरु नहीं बल्कि उनको विश्व भर में कई लोग मानते हैं। दलाई लामा ने विश्व भर में शांति भाईचारे व समरसता का संदेश दिया। ये हिमाचल का सौभाग्य है कि दलाई लामा हिमाचल में हैं उनकी वजह से यहां देश-विदेश से अनुयायी आए हैं।