शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा के बुशहर क्षेत्र की कायना पंचायत में युवक मंडल कायना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज से नशे की प्रवृत्ति को पूरी तरह खत्म करने के लिए कृत संकल्प है। इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थानों सहित कॉलेजों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा व व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ खेलों को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि युवा नशे की ओर न जाए।
उन्होंने युवक मंडल कायना के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा की इस 28 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करवाना एक सराहनीय कार्य है जिसे युवक मंडल कायना ने बखूबी निभाकर स्थानीय लोगों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।