मंडी।
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि 20 और 21 मई को 22 केवी कोटली फीडर मरम्मत के कारण आंशिक रूप से बंद रखा जाएगा। जिस कारण साईगलू विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र साइगलू, चलोह, सतोहल, सदयाना मोहटली, चेला, गोखड़ा, बग्गी, बटाहर, लागधार, कडकोह, ढलवानी तथा साथ लगते क्षेत्र में 20 व 22 मई को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।