बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है बस जरूरत है उनके हौसलों को उड़ान देने की। इस बात को हमीरपुर जिला के कश्मीर गांव की रहने वाली नैंसी ने सिद्ध कर दिया है। हमीरपुर की नैंसी ने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए एचआरटीसी में बस चालक की ट्रेनिंग लेकर आज पहली बार प्राइवेट बस सवारी सहित गलोड से हमीरपुर लेकर आई जिसको देखकर हर कोई नैंसी की तारीफ करता नजर आया। बस स्टैंड हमीरपुर पहुंचने पर बस मालिक विजय कुमार व अन्य सभी बस चालक व लोगों ने नैंसी की हौसला अबजाई की व उन्हें आगामी भविष्य को लेकर भी शुभकामनाएं दी।
बस चालक नैंसी ने बताया कि जाहिर है कि यह सफर इतना आसान नहीं था सवारियों के साथ बस चलाने का यह पहला अनुभव रहा । उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बस चलाने की इच्छा जताई तो कई रिश्तेदारों व लोगों ने तरह-तरह की बातें की लेकिन माता-पिता का सहयोग व आशीर्वाद मिला तो आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह एंबुलेंस भी चला चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज पहली बार सवारियों को लेकर गलोड से हमीरपुर आए तो लोगों की जिम्मेदारी उन पर थी उन्हें सही सलामत उनके गंतव्य तक पहुंचाना इसके लिए अधिकतर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी को अपने सपने पूरे करने चाहिए और बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से काम नहीं है।