जिला मुख्यालय धर्मशाला में वीरवार को कांगड़ा- चम्बा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर आंनद शर्मा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित चौधरी चंद्र कुमार, भवानी पठानिया, कुलदीप पठानिया व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।
अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि अगर इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो सबसे पहले आग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा और साथ ही जिला कांगड़ा में रुके हुए कामों को विकास दिया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान भाजपा के नेता यह कहते रहे है कि जोगिन्दरनगर पठानकोट रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज किया जाएगा लेकिन हालात यह है कि इस लाइन पर रेल चल भी नही रही है उन्होंने कहा कि अब जब चुनावों का समय आ गया है तो अब रेलवे लाइन को फिर से ब्रॉडगेज करने की बात भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही है अपना नामांकन दाखिल करने के बाद आनंद शर्मा ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जाकर उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस रैली के दौरान कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे।