भारतीय टीम रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले शनिवार शाम एक बड़ी खबर सामने आई. टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया I भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मैच खेलेगी. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारा हैI ईशान किशन इसके कारण वह अपना प्रैक्टिस सेशन बीच में छोड़कर चले गए. मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजों के पहले सेशन में ईशान किशन भी शामिल हुए थे. वह पेसर मोहम्मद सिराज के खिलाफ बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसीदौरान उनकी गर्दन पर मधुमक्खी ने काट लिया I
इस बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी चोट की आशंका का सामना करना पड़ा क्योंकि प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी दाहिनी कलाई पर गेंद लग गई थी I इससे पहले कि बल्लेबाज ने अपना सेशन कम करने का फैसला किया, सपोर्ट स्टाफ अंदर आए और कुछ वक्त के लिए उन्हें देखा. वह अपनी दाहिनी कलाई पकड़कर नेट से बाहर निकले और तुरंत फिजियो ने उन्हें प्रभावित क्षेत्र पर आइस पैक लगाने को दिया I
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने चारों मैच जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड को भी चारों मैचों में जीत मिली है. हालांकि न्यूजीलैंड टीम बेहतर नेट रनरेट के कारण पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है I
Great content.