हिमाचल में शिक्षकों को स्टे तोड़ने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाना जरूरी, नए नियम अधिसूचित I हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवारत शिक्षकों को अब स्टे तोड़ने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाना अनिवार्य हो गया है। शहरों के आसपास टिके शिक्षकों को दूरदराज के क्षेत्रों में भेजने की शुक्रवार को शिक्षा सचिव ने नोटिफिकेशन जारी की। करीब 80 हजार शिक्षकों के तबादले करने के लिए सरकार ने नये नियम तय किए हैं।
हिमाचल में शिक्षकों को स्टे तोड़ने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाना जरूरी, नोटिफिकेशन जारी I
आपको बता दें कि एक स्कूल में तीन साल का सेवाकाल पूरा करके आपसी सहमति से नजदीकी शिक्षक के साथ स्कूल बदलने वाले शिक्षकों की राह आसान नहीं रहने वाली है.
सरकार ने तबादला की दूरी 30 किमी. तय की है. इस नई व्यवस्था से अब उन स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी दूर होगी, जहां कोई भी जाने को तैयार नहीं होता था I