भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने शुक्रवार को भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोला और प्रदेश में आई आपदा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर सहयोग ना करने के आरोपों को निराधार बताया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश सरकार का ही उत्तरदायित्व बनता है कि वो प्रदेश को संभाले लेक़िन प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी तरह फेल हुई है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की हर संभव मदद की है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है और उचित समय पर पार्टी अपने प्रत्याशियों का चयन कर उन्हें मैदान में उतारेगी और ना केवल प्रदेश की चारों सीटों पर बल्कि पूरे देश भारी बहुमत के साथ जीत अर्जित करेगी।
इस अवसर पर भाजपा विधायक विपिन परमार के अलावा त्रिलोक कपूर,राजीव भारद्वाज भी उपस्थित रहे।