चंडीगढ़।
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय उपप्रधान सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने शुक्रवार को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल होकर अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी। उल्लेखनीय है कि सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने अकाली दल की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अकाली दल छोडक़र आए सरदार गरचा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने 1996 में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष स. प्रकाश सिंह बादल व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जथेदार गुरचरण सिंह टोहरा की हाज़िरी में बड़ी गिनती में युवा साथियों सहित पार्टी में शामिल होकर राजनीति के अंदर कदम रखा। 1999 बादल टोहरा में हुए विवाद को लेकर बने सरब हिन्द शिरोमणि अकाली दल की प्रदेश यूवा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता बनाए गए और जथेदार गुरचरण सिंह टोहरा की हिमायत की व खटकर साथ खड़े रहे, बाद में बादल टोहरा में हुई सहमति व एकता उंपरात यूथ अकाली जल के महासचिव, मुख्य प्रवक्ता व शिरोमणि अकाली दल में अलग अलग अहिम पदों पर रहकर काम किया है। मौजूदा समय में सुखविंदरपाल सिंह गरचा शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्याय वथ राजनीतिक मामलों संबंधी कमेटी के सदस्य के रूप में अहम पदों पर काम कर रहे थे।
पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने सुखविंदरपाल सिंह गरचा का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह मिलकर राज्य की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से अच्छी छवि वाले नेता आज पंजाब के आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल होने के इच्छुक हैं, इससे पार्टी को मजबूती मिल रही है। इस अवसर पर भाजपा लुधियाना के अध्यक्ष रजनीश घीमान, लककी चोपड़ा, युवा नेता महेश शर्मा, रोहित कुमार जोशी, राजदीप सिंह, नरिंदरपाल सिंह भी मौजूद थे।