देहरा।
देहरा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को भाजपा के प्रत्यशी होशियार सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर जहां एक ओर भाजपाई अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वहीं कांग्रेसी भी अपनी जीत को सुनिश्चित करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर जब अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची तो उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डॉ राजेश शर्मा भी नज़र आए।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही डॉ राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ राजेश शर्मा को मनाने में कामयाब रहे और नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपनी ही गाड़ी में डॉ राजेश शर्मा को बैठाकर नामांकन पर दाखिल करने के लिए पहुंच गए। इससे अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि अब डॉ राजेश शर्मा आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
वहीं भाजपा के उम्मीदवार होशियार सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पिछले पांच सालों में देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का हुजूम आज एसडीएम कार्यालय के बाहर उमड़ा है उससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा की जीत पक्की है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि देहरा विधानसभा का चुनाव भी पिछले उपचुनावों के दौरान करवाए जा सकते थे लेकिन न जाने मुख्यमंत्री ने यह चुनाव क्यों नहीं होने दिए। उन्होंने कहा कि अब जब देहरा में उपचुनाव होने जा रहे हैं तो इसमें भी हजारों रुपए खर्च होंगे जिसका सीधा असर गरीब आदमी की जेब पर पड़ेगा।