कांगड़ा समेला सुरंग के पास उत्तरप्रदेश से यात्रा पर निकले श्रदालुओ की बस पलटी। ट्रैफिक इंचार्ज कांगड़ा एसआई भगत राम ने बताया कि बस उत्तरप्रदेश से शक्तिपीठ दर्शन करने आई हुई थी। चामुंडा से होते हुए बस में सवार श्रद्धालु करीब 2:30 बजे ज्वाला जी मंदिर दर्शन करने जा रही थी। तभी अचानक बस मोड़ते हुए इसकी टक्कर पहाड़ से हो गई। जिसमे ड्राइवर सहित 21 घायल लोगो को पास के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। राहत की बात यह है की किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ है