भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (आईआरईडीए ) 10 अप्रैल को “सार्वजनिक क्षेत्र दिवस “ के मौक़े पर मेज़बानी की । इस मौक़े पर एक विशेष कार्यक्रम में कार्यरत कर्मचारियों ने और पूर्वकर्मचारियों को अपने विचार को रखने के लिए निमंत्रण भेजा गया था । उन्होंने संगठन की भविष्य में प्रगति के संदर्भ में अपने समृद्ध और मूल्यवान अनुभवों को साझा करने के लिए उत्साहपूर्ण रूप से भागीदारी की। इस अवसर पर मौजूद कुछ दिग्गजों ने अपने सुझाओ और अनुभव को बताया और ईरेडा की आगामी प्रोजैक्ट्स को सफल बनाने के लिए मंच पर अपने विचार प्रकट किए । पूर्व मुख्य प्रबंध निदेशक और निदेशकों ने इरेडा के तीव्र विकास पथ की सराहना करते हुए व्यावसायिक सफलता को बढ़ावा देने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित अपने कार्यबल का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन के समग्र दृष्टिकोण की भी प्रशंसा की।
इस मौक़े पर अपना विचार रखते हुए इरेडा के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा ये बैठक बहुत महत्वपूर्णव है इस बैठक का उदेश्य ना केवल हमारे वरिष्ठ पूर्ववर्तियों और सेवानिवृत्त सहयोगियों के योगदान का सम्मान करती है बल्कि समावेशिता और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। साथ ही श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा जो वरिष्ठजानो का अनुभव और उनकी गहरी पहुँच बहुत बड़ी सम्पति हैं जो अक्षय ऊर्जा के आगामी भविष्य और गतिशील रोडमैप का मार्गदर्शन करते