पंचकूला (हरियाणा)।
पंचकूला में समृद्ध भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित संविधान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
पंचकूला के सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा, दो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री अब भी जेल में हैं। वे पहले जेल गए लेकिन अब तक बाहर नहीं आए। उन्होंने कहा, मायावती भ्रष्ट हैं लेकिन नवीन पटनायक भ्रष्ट नहीं है, लालू यादव भ्रष्ट हैं। बड़ी अजीब बात है अपने आप फ्रेमिंग हो जाती है। राहुल गांधी ने कहा, पुणे में 17 साल का बच्चा शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है और 2 लोगों को मार देता है। उससे कहा जाता है कि निबंध लिखो। अगर वह निबंध लिखेगा तो बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, टेम्पो ड्राइवर से भी निबंध लिखाओ।
समारोह में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्रों के जरिए अनेक वक्ता अपनी बात रखेंगे। समारोह में देश भर से दलित और ओबीसी के बड़े नेता और कई अंबेडकरवादी संगठनों से जुड़े नेता भी शिरकत कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इससे पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चरखी दादरी में सभा करने के बाद सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में भाग लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जमकर आरोप लगाए।