शिमला।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से झमाझम बारिश हुई। ऐसे में कई जगह भूस्खलन से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक मंडी सहित पूरे प्रदेश में 77 सड़कें ठप रही। प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कुल्लू, शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर में येलो अलर्ट जारी किया है।
मनाली-लेह नेशनल हाइवे पर जिंगजिंग बार से आगे वीरवार देर रात करीब 11:50 बजे पहाड़ी से तेज पानी आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे कई वाहन फंस गए। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर के लगातार पिघलने से सड़क मार्ग पर अचानक भारी मात्रा में पानी और मलबा आ गया। गनीमत रही कि बीआरओ के जवानों ने अंधेरे में मोबाइल फ़ोन की टोर्च की रोशनी में भारी कोशिश करके वाहनों को निकालने में मदद की। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर, किन्नौर, शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा हो सकता है।
कहां कितनी हुई बारिश
वीरवार रात को पालमपुर में 128.0, कटौला 110.2, बैजनाथ 95.0, जोगिंद्रनगर 64.0, मंडी 40.4, कोठी 36.0, कुफरी 33.2, शिलारू 32.5, कोटखाई 32.3, धर्मशाला 26.2, मनाली 22.0 व खदराला में 21.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान
शिमला 17.4, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.9, कल्पा 15.4, धर्मशाला 20.0, ऊना 25.4, नाहन 22.1, पालमपुर 19.0, सोलन 20.8, मनाली 18.9, कांगड़ा 22.2, मंडी 23.1, बिलासपुर 25.4, हमीरपुर 25.8, चंबा 24.3, जुब्बड़हट्टी 21.3, कुफरी 16.2, कुकुमसेरी 11.6, नारकंडा 14.3, रिकांगपिओ 19.0, धौलाकुआं 27.1, बरठीं 25.5, समदो 18.4, पांवटा साहिब 27.0, सराहन 19.0, देहरा गोपीपुर 24.0, ताबो 14.9, नेरी 25.3, सैंज 21.3 और बजौरा में 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।