लुधियाना।
लुधियाना में शुक्रवार को शिवसेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर बीच बाजार में तीन निहंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हैरानी की बात है कि हमले से पूर्व संदीप थापर अपनी सफेद रंग की स्कूटी पर सवार थे और इनके पीछे पंजाब पुलिस का एक जवान (जैसा वीडियो में दिखाई दे रहा है) बैठा हुआ था, लेकिन जैसे ही निहंगों ने संदीप थापर की स्कूटी रोक कर हमला करना शुरू किया तो उक्त पुलिस वाला मौके से भाग गया।
निहंगों ने यह हमला सिविल अस्पताल के बाहर ताबड़तोड़ एक के एक बाद तलवार के वार से किया। हमले के बाद निहंगे फरार हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, लेकिन डर की वजह से कोई भी बीच बचाव को नहीं आया। बाद में संदीप थापर को गंभीर और लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। संदीप थापर के सिर पर गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार संदीप थापर की हालत को देखते हुए डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक्स पर जारी पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब में कानून व्यवस्था की यह बदहाली लुधियाना की व्यस्त सड़क पर सिविल अस्पताल के पास दिनदहाड़े शिवसेना के नेता संदीप थापर पर जानलेवा हमला होता है और पंजाब पुलिस द्वारा मुहैया कराए गए उनके सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहते हैं। पंजाब में ऐसा यह पहला मामला नहीं है।’