ऊना के दो दिवसीय शिवबाड़ी मेले का शनिवार को विधिवत आगाज हो गया। उपायुक्त जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए इस सुप्रसिद्ध मेले का शुभारंभ किया। शिवबाड़ी मेले का विशेष आकर्षण इस बार पहली बार आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अब तक बेनामी की जिंदगी जी रहे उन कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया जिनका इंतजार कामयाबी का फलक कर रहा है। नवोदित कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी कि पंडाल में बैठा हर कोई झूमने पर विवश हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष धूम साहिल पंडित, दिशिता सिंह, हिना राजपूत, साजन, संजय लाडला व विजय सिंह सहित अमित व कई कलाकारों के नाम रही। एसडीएम सौमिल गौतम ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि लंबे समय से चल रहे इस मेले को विशेष पहचान दिलाने के लिए इस जिला स्तरीय मेला घोषित करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। वहीं डीसी जतिन लाल ने कहा कि इस मेले को और ऊपर ले जाने के लिए अगले साल से इसके लिए विशेष बजट की व्यवस्था की जाएगी।मेले में लगे झूले बच्चों को अपनी तरफ तो खींच ही रहे हैं बल्कि नौजवान भी खुद को झूलों का मजा लेने से नहीं रोक पा रहे हैं। मेले में लगी दुकानों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शिवबाड़ी मेले का विशेष आकर्षण मिट्टी के वर्तनो की लगने वाली मंडी है।