अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय समिति के राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत कपूर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश के समूचे गद्दी समुदाय की भावना को सर्वसम्मति प्रस्ताव के रूप में भेज कर यह आग्रह किया है कि कांगड़ा चंबा जिसे गद्दी बहुल लोकसभा क्षेत्र माना जाता है इस लोकसभा सीट में 17 विधानसभा हलके हैं। जिसमें 12 ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पर गद्दी समुदाय बहुलता में है।
भाजपा ने बैजनाथ, पालमपुर, धर्मशाला, भटियात, चंबा जैसे विधानसभा हलकों में गद्दी समुदाय को बार-बार टिकट ही नहीं दिए हैं बल्कि पिछली बार लोकसभा सीट से भी पहली बार गद्दी समुदाय को टिकट दिया था।
जिसके वाद संसदीय क्षेत्र से जुड़े गद्दी समुदाय ने एकजुट होकर राजनीति से ऊपर उठकर अपने गद्दी समुदाय के जुड़े भाजपा प्रत्याशी को दिल खोलकर समर्थन किया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि सांसद श्री किशन कपूर प्रतिशत के आधार पर पूरे देश भर में दूसरे स्थान पर बढ़त लेने में सफल हुए।
उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सत्य है कि प्रदेश में कांगड़ा-चंबा ही एक ऐसी लोकसभा सीट है कि जहां से प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति गद्दी समुदाय को लोकसभा टिकट की संभावना रहती है, लेकिन जिस प्रकार से पिछले कुछ समय से भाजपा एक नियोजित रूप से पिछले विधानसभा चुनाव में चंबा विधानसभा क्षेत्र में गद्दी नेत्री श्रीमती इंदिरा कपूर के हाथ से दिया गया टिकट छीन लिया, उसके बाद धर्मशाला से विशाल नैहरिया का टिकट काट दिया, इसी तरह विधानसभा चुनाव में गद्दी समुदाय के तेज तर्रार गद्दी नेता त्रिलोक कपूर को पूरी योजना बनाकर हराया गया यही नहीं भटियात मे भी योजना पूर्वक श्री विक्रम सिंह जरयाल को भाजपा के लोगों ने ही निर्मल पांडे आजाद प्रत्याशी के रूप मे खड़ा करके हराने का प्रयास हुआ और अब लोकसभा चुनाव में गद्दी समुदाय को दूध से मक्खी की तरह उठाकर बाहर कर दिया। इन तमाम घटनाओं को लेकर गद्दी समुदाय बुरी तरह आहत है और गुस्से में है।
उन्होंने अपने प्रस्ताव में यह आग्रह किया कि आजादी के बाद कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट के अंतर्गत किसी भी विधानसभा से या इस लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय को टिकट नहीं दिया है।
अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को इस परिस्थिति में इस बढ़िया बनी बनाई राजनीतिक पिच मे खेलने के लिए ऐसी स्थिति कभी भी नहीं बनेगी। क्योंकि सवा 4 लाख गद्दी समुदाय के वोट हैं। जिसमें गद्दी राजपूत, गद्दी ब्राह्मण, सीपी, रिहाड़े, हाली, वाडी इत्यादि कई जातीयां हैं। इस समुदाय को 80% से ज्यादा भाजपा समर्थित समझा जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी गद्दी समुदाय को टिकट देती है तो निश्चित रूप से पूरा गद्दी समुदाय एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने में कसर नहीं छोड़ेगा और दूसरा कांग्रेस पर गद्दी समुदाय की राजनीतिक दृष्टि से जो भेदभाव को आरोप लगते थे, ऐसे वह सारे दाग भी धुल जाएंगे।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए यह विश्वास ब्यक्त है कि कांग्रेस समूचे गद्दी समुदाय की इस प्रस्तावित भावना का सम्मान कर कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से टिकट देने पर अवश्य विचार करेगी।