मुख्य संसदीय सचिव, पालमपुर विधायक व धर्मशाला चुनाव के सह प्रभारी आशीष बुटेल ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में दुर्भाग्यपूर्ण कार्य हुआ जिसमें जनता कि चुनी हुई सरकार को भाजपा ने कुछ विधायको के साथ मिलकर सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश की उन्होंने कहा की भाजपा को पहली बार इस तरह की असलता हाथ लगी है देवभूमि हिमाचल के लोगों व नेताओं ने अपनी सरकार को बनाए रखा है उन्होंने कहा कि कॉग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ा और जीता है। उस समय वह लोग भाजपा का विरोध कर रहे थे, अब किस मुँह से सरकार के पास जाएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी हाल व स्तिथि में गिरने वाली नहीं है उन्होंने बागी विधायकों से सवाल उठाए है कि किस प्रलोभन से वो भाजपा में गए हैं, उसकी स्तिथि भी जनता के सामने सपष्ट करें
आशीष बुटेल ने कहा कि हिमाचल की राजनीती में ऐसा हुआ नहीं हैं, ऐसे में अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी उन्होंने कहा की कांग्रेस के पूर्व विधायक वर्ष 2012 में यहां से मंत्री रहे हैं सीपीएस बुटेल ने कहा कि अब भाजपा के उम्मीदवार सीएम पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार व सीएम जनता के कार्यों को लेकर काम कर रहे हैं उन्होंने सरकार कि गारंटीयो को गिनाते हुए कहा कि ओपीएस, दूध के दाम बढ़ाये, महिलाओ को 1500 रुपए देने शुरू कर दिए व इंग्लिश मीडियम भी शुरू किए जा रहे हैं जबकि अन्य गारंटीयो पर भी जल्द ही काम किया जाएगा आशीष बुटेल ने कहा कि आखिर विधायकों को कौन से काम नजर नहीं आ रहे हैं ये लोग दोष लगाकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें ये कामयाब नहीं हो पाएंगे उन्होंने कहा कि भाजपा भी पैराशूट नेता को बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व विधायक चुनाव लड़ने से मुखर कर भाग चुके हैं पालमपुर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार व सीएम की और से किए जा रहे कार्यों का भी ब्यौरा भी इन चुनावों के दौरान जनता के समक्ष रखा जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही टिकट फाइनल करने पर जोर -शोर से कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि केंद्रीय विवि के 30 करोड़ रि-अस्समेंट करवाई जाएगी।