सदर विधायक हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बोला हमला । सदर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का शुरू से ही नकारात्मक रवैया रहा है। जब कुछ नहीं कर पाते हैं तो बे बुनियादी विधायकों पर मुकदमे करवाए जाते हैं और कारोबार बंद करवाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिकता इसे ही पता लगाई जा सकती है कि वह कितने नीचे स्तर पर गिर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है भगवान उनके साथ है और वह इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे।
आशीष शर्मा ने कहा कि आने वाला वक्त ही बताया कि सरकार रहती है या नहीं लेकिन जो 43 से 34 पर आ गए हैं । इससे मुझे नहीं लगता कि यह सरकार एक दिन भी चलेगी क्योंकि 9 के 9 विधायक जीत कर आएंगे। और कांग्रेस की सरकार गिरेगी ही कोई इसको नही बचा सकता । उन्होंने कहा कि भाजपा के संपर्क में कांग्रेस के और भी कई विधायक हैं जो भाजपा में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार गिरेगी और केंद्र में मोदी की सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।