क्रिप्टोकरंसी मामले में पंजाब पुलिस ने सुजानपुर में दबिश देते हुए एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई। सुजानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस की एक टीम सुजानपुर आई हुई थी जिसने सुजानपुर बाजार में दुकान करने वाले पंजाब के नंगल निवासी दुकानदार को अपने साथ ले गई। क्रिप्टोकरंसी मामले में हिमाचल और पंजाब पुलिस की तलाश लगातार जारी है। जांच पड़ताल को जारी रखते हुए पंजाब नंगल की पुलिस ने सुजानपुर में दस्तक देते हुए एक व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि नंगल पंजाब पुलिस की टीम सुजानपुर आई थी। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के आधार पर सुजानपुर बाजार में दुकान करने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के नंगल में उक्त व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र का मामला दर्ज है। इसी के आधार पर पंजाब पुलिस यहां पर आई हुई थी। जिस व्यक्ति को पंजाब पर नंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह सुजानपुर में किराए की दुकान पर रेडीमेड होजरी का काम करता है और मूलतः पंजाब का ही रहने वाला है।