बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में वीरवार को महात्मा बुद्ध की स्मृतियां पहुंची श्रीलंका से लाई गई स्मृतियों के चुगलाखंग बौद्ध मठ पहुंचने के अवसर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी मौजूद रहे धर्मगुरु ने स्मृतियों को स्पर्श किया इसके बाद स्मृतियों को दलाई लामा आवास पर ले गए स्मृतियों को लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट से आए वाहन पर जगह जगह जुटे तिब्बतियों और बौद्ध भिक्षुओं ने स्कार्फ (खता) डाल कर अपनी आस्था को प्रकट किया।
इस दौरान नेपाल से आई तिब्बती युवती नावा ने कहा कि इस बार मैक्लोडगंज आने पर उन्हें धर्मगुरु दलाईलामा का आशीर्वाद मिला और आज महात्मा बुद्ध के अवशेष देखने का मौका मिला धर्मगुरु के दर्शन और उनकी शिक्षाओं को सुनने यहां आते रहते हैं धर्मगुरु के दर्शन करके इतनी खुशी हो रही है कि उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं बता दे कि आज सुबह करीब 8:30 पर कांगड़ा हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद इन स्मृतियों को हवाई अड्डे से बाहर लाया गया जहां पर तिब्बत के प्रेसिडेंट पेंपा टेसरिंग ने इन स्मृतियों को लाये बोद्ध भिक्षुओं का स्वागत किया उसके उपरांत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत इन स्मृतियों को मैक्लोडगंज पहुंचाया गया इस दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे से लेकर धर्मशाला तक जगह जगह पर तिब्बती लोग सड़क किनारे खड़े होकर इन स्मृतियों का स्वागत करने के लिए भी खड़े रहे।