हमीरपुर।
आदर्श चुनाव आचार संहिता हमीरपुर में लगने के उपरांत प्रदेश के हजारों पूर्व सैनिकों की नौकरी के लिए की जाने वाली प्रमाण पत्रों की जांच पर रोक लग गई है। लगभग एक हजार से अधिक पदों को भरने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही स्थगित हो गई है।
आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने के उपरांत इस प्रक्रिया को पुन: शुरू किया जा सकेगा। वर्तमान में इसका शैड्यूल ही तय हो पाया था। लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के चलते लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता हाल ही में छह जून को समाप्त हुई थी। महज चार दिन के उपरांत 38- हमीरपुर विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता फिर से हमीरपुर जिला में लागू हो गई है। कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद 18 जून से शुरू होने वाली नौकरी के लिए प्रदेश के हजारों पूर्व सैनिकों की प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है।