चंडीगढ़।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जहां तीसरी बार इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने के लिए पंजाब की जनता की ओर से शुभकामनाएं दी, वहीं उन्होंने पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम भी गुरु रविदास जी के नाम पर रखने व दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास मंदिर के नवीनीकरण और उसके आसपास के सौंदर्यीकरण की भी अपील की गई है। पत्र में सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री का ध्यान दो मुद्दों की ओर आकर्षित किया है जिनका लोगों के मन पर गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक प्रभाव पड़ता है। ये मुद्दे समाज के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता से भी जुड़े हैं।
जाखड़ ने पत्र में लिखा कि पंजाब की पुरानी मांग है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम महान गुरु भगत रविदास जी के नाम पर रखा जाए। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने भी अपने पंजाब दौरे के दौरान ऐसी इच्छा जाहिर की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो इससे पंजाब के लोगों की लंबे समय से लटकती मांग पूरी हो जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा कि अब जब दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास मंदिर को उसके मूल गौरव को बहाल करने के लिए पुनर्निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में गुरु रविदास मंदिर के आसपास के क्षेत्र को वाटिका (उद्यान) के रूप में विकसित किए जाने का विचार करना लाभदायक होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा करना सभी वर्गों के लोगों को पूज्य गुरु रविदास जी के समतावादी दर्शन से जोड़ने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा कि यह गुरु रविदास जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और सभी धर्मों के सिद्धांतों को बनाए रखने के नरेंद्र मोदी के संकल्प की अभिव्यक्ति होगी।