धर्मशाला
इनरव्हील क्लब धर्मशाला (रोटरी क्लब की लेडीज विंग) की दूसरी बार बनी प्रेसिडेंट रंजना सूद मुख्य फोकस महिलाओं का उत्थानरहेगा। 100 देशो से लगभग 1 लाख महिलाएं इनरव्हील क्लब धर्मशाला से जुड़ी हैं
उनके साथ उपाध्यक्ष बाला परमार, सेक्रेटरी अर्चना अरोड़ा, कोषाध्यक्ष मनोरमा शर्मा, एडिटर एनिमा गुप्ता, और जॉइंट सेक्रेटरी मोनिकाअवस्थी ने भी अपना पदभार संभाला। रंजना सूद बताया कि इस साल की थीम हार्ट बीट ऑफ इम्युनिटी रहेगी। शनिवार को धर्मशालाके निजी होटल में आयोजित क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी में रंजना सूद ने इनरव्हील क्लब की नई प्रेसिडेंट के पद पर दूसरी बारटेकओवर किया। इनरव्हील 307 डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनमोहन सूरी इस मौके पर चीफ गेस्ट रहीं। विशेष अतिथि के रूप में पास्टडिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उमा भगत और रजनी नेगी उपस्थित रहीं। रंजना सूद ने बताया कि अब तक उन्होंने शिमला की रहने वाली कमलेश को अपनी आजीविका कमाने के लिए ब्यूटी पार्लर के ट्रेनिंग और सामान दिया। इसके अलावा साईं सदन स्कूल स्लेट गोदाम योल कीस्टूडेंट्स को पैड्स वितरित किए गए इसके अतिरिक्त एक स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए अनुदान दिया। क्लब द्वारा इससे पूर्व पौधरोपण, ब्रेस्ट फेडिंग सहित अन्य प्रोजेक्ट्स किये गए। उन्होंने कहा की आने वाले समय में क्लब समाजसेवा से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरू करने जारहा है। जिनमें महिलाओ को सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग देना, वृद्ध आश्रमो में रह रहे लोगो को की सेवा करना, बेसहारा जानवरो के लिएप्रोजेक्ट, कैंसर अवैरनेस मुहिम शुरू करना आदि शामिल है। उनका मानना है कि महिलाएं मजबूत होंगी तो ये विश्व मजबूत होगा।इसलिए इस साल वे अंडरप्रिविलिज महिलाओं के स्तर को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगी। इसके अलावा गर्ल चाइल्डएजुकेशन, हेल्थ केयर और हेल्थ व एंवायरनमेंट केयर पर मेन फोकस रहेगा। इसके बाद क्लब में नई शामिल सदस्यो रेनू खत्री, जसविंदर बत्रा, शकंबरी वर्मा, मधु चड्डा और अंजुला कटोच का पिन लगाकर स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनमोहन सूरी नेनये बने क्लब सदस्यों को बधाई दी व आशा व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब इन्नरव्हील डिस्ट्रिक्ट में अपना नाम रोशन करेगा।
100 देशो से लगभग 1 लाख महिलाएं जुड़ी
मुख्यातिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनमोहन सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि इन्नरव्हील क्लब में 100 देशो से लगभग 1 लाख महिलाएंजुड़ी हुई है जोकि वैश्विक स्तर पर समाज सेवा में अपना योगदान दे रही है।