बैजनाथ
ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के सावन माह के चौथे व अंतिम सोमवार को प्रातःकाल में बारिश के कारण श्रद्धालुओं की की कमीदेखने को मिली।

लेकिन जैसे–जैसे दिन बढ़ता गया वैसे श्रद्धालु की तादाद भी बढ़ती गई और श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भोले बाबाके आगे शीश नवाया। वहीं प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध के कारण श्रद्धालुओं ने आराम से दर्शन किए। मंदिर न्यास सदस्यों मेंमिलाप राणा, रमेश चढ़ा, लालचंद, सुरेश फुंगरी,मुनीश शर्मा, मुकेश शर्मा तथा मंदिर के कर्मचारियों ने मंदिर में सुविधाओं का जायजालिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह 3:00 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए थे तभी से भक्तों की कतारें लगने शुरू हो गई थी औरपूरा दिन श्रद्धालु के कतारों में दिखें। वही शिव भक्तों द्वारा कई भंडारे लगाए गए हैं।