काँगड़ा
कांगड़ा में कॉलेज रोड पर पीपल का करीब 500 साल पुराना पेड़ गिर गया जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। पीपल का पेड़ मैदान के अंदर की तरफ गिरा। यदि यह पेड़ कॉलेज रोड की सड़क की तरफ़ गिरता तो ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारगिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। जिससे कईं लोगो की जान भी जा सकती थी। जिस समय यह पेड़ गिरा उस समय नगर परिषदमैदान में इसी पेड़ के साथ बने ओपन एयर जिम में भी कुछ छात्र–छात्राएं बैठे थे। जो की इस पेड़ की टूटने की भर भराने की आवाज सुनजान बचाकर भागे। इस दौरान इस हादसे में नगरपरिषद की पानी की प्लास्टिक की टंकी टूट गई। व फाइबर व केबल की कईं तारे टूटगई।