ऊना : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी 6 कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता विधानसभा सदन से रद्द किए जाने के बाद सियासी पारा लगातार गरमाता जा रहा है। वीरवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट शोभित गौतम ने सर्किट हाउस ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए इन सभी बागी विधायकों को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विचारधारा से बगावत करने वाले इन विधायकों को जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। वहीं शोभित गौतम ने इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा को भी निशाने पर लिया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चले सियासी ड्रामे के बीच वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया द्वारा अयोग्य करार दिए गए 6 कांग्रेस के विधायकों के मामले को लेकर युवा कांग्रेस भी तल्ख हो उठी है। ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकार बातों को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं बीडीसी सदस्य अधिवक्ता शोभित गौतम ने इन सभी छह बागी विधायकों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इन कांग्रेस विधायकों ने न केवल पार्टी अपितु पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ छल किया है। जिसके चलते उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जाएगा। वहीं शोभित ने भाजपा को भी निशाने पर लिया। शोभित ने कहा कि भाजपा देश में लगातार लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश में भाजपा का प्लान ध्वस्त हो गया है।