धर्मशाला : पुलिस लाईन धर्मशाला में ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा शालिनी अग्निहोत्री, भा0 पु0 से0 पुलिस अधीक्षक जिला कांगडा स्थित धर्मशाला की अध्यक्षता में, पुलिस थाना पालमपुर व ज्वालामुखी में स्वापक औषधी और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के अन्तर्गत पंजीकृत सात फैसलाशुद्दा अभियोगों में कुल 1 किलो 41 ग्राम वरामद चरस को नष्ट किया गया ।