शिमला।
शिमला के कालीबाड़ी हाल में भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी ने देश में सभी वर्गों का ख्याल रखा है वहीं प्रदेश की वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार। आज हालात यह हो गए हैं कि छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने पर बिजली बोर्ड पेंशनर्ज आक्रोशित हैं और सरकार गहरी नींद में सो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में बिजली बोर्ड पेंशनरों का हल्ला शुरू हो गया है। पेंशनर्ज मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं लेकिन सरकार ख़ामोश है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार एक झूठी सरकार है, जो वादा करती है पर उसे कभी पूरा नहीं करती है। ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि इस सरकार की नियत में ही खोट है। वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में सिर्फ़ लोगों को गुमराह करने और उन्हें मिली सुविधाएं छीनने का काम किया है। आज भी कांग्रेस तमाम तरह के भ्रम फैला कर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने कह कि वह यह साफ़ कर देना चाहते हैं कि भाजपा बदले की राजनीति के तहत कार्य नहीं करती है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नियत और नेतृत्व पर विश्वास है। पीएम मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 10 साल (2014-24) के कार्यकाल में 51.40 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ। इनमें 19.79 करोड़ रोजगार का सृजन सरकार की विभिन्न स्कीम और नीतियों की वजह से हुआ तो 31.61 करोड़ रोजगार बैंकों की तरफ से कारोबार के लिए दिए गए कर्ज की वजह से संभव हो सका। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने रोजगार सृजन में प्रमुख भूमिका निभाई। मुद्रा योजना की मदद से हर साल औसतन 3.16 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। यह दावा स्काच ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में देश ख़ुशहाली की ओर बढ़ रहा है और यह पूरी दुनिया देख रही है।