शिमला।
ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे लेकर भाजपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को घेर लिया है। हिमाचल भाजपा के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव प्रचार के लिए की गई वॉल राइटिंग और पार्टी के चिन्ह को दीवारों से अभी तक नहीं हटाया गया है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी कई बार प्रदेश के निर्वाचन आयोग को शिकायत कर चुकी है लेकिन अभी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। यह सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है।
नंदा ने कहा कि पार्टी के अधिवक्ता अंशुल बंसल और विवेक शर्मा इस बात लगातार आयोग के संपर्क में हैं। चिट्ठियां भी लिखी और शिकायत भी दर्ज की। पर अभी तक प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया है। नंदा ने कहा कि भाजपा ने इस बारे एक वीडियो भी साझा किया है।
नंदा ने कहा कि इस वीडियो में साफ टूर पर दिखाई दे रहा है कि ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में जोकि उपमुख्यमंत्री का हलका है, में जगह-जगह वॉल राइटिंग हुई है और इसमें लिखा गया है “कहो दिल से मुकेश अग्निहोत्री फिर से।” साथ ही कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का भी उपयोग किया गया है। इस प्रकाशन से वर्तमान लोकसभा चुनाव पर 100% फर्क पड़ रहा है क्योंकि यह लेखन बड़ी तादाद में हुआ है। प्रदेश चुनाव आयोग और कांग्रेस पार्टी से निवेदन है कि हरोली से इन दीवार लेखन को तत्काल हटाया जाए और आचार संहिता का पालन किया जाए