सोलन।
सोलन अंतर्गत कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर के जंगल में एकाएक भीषण आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बेकाबू आग ने कई किलोमीटर के एरिया को कवर कर लिया है।
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मपुर केवल राम के नेतृत्व में टीम आग भुझाने के लिए मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए सोलन से अग्निशमन विभाग भी जुट गया है। वनकर्मियों की टीम भी आग पर काबू पाने में लगी हुई है। जंगल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।