शिमला।
शिमला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट पर शिकंजा कसाते हुए 169 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस मामले में चार ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। चिट्टे की कीमत पांच से छह लाख रुपए बताई जा रही है। चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब के युवा चिट्टे की तस्करी करके संजौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी की। इससे पहले ही आरोपी चिट्टे की नशे के आदी युवाओं को सप्लाई करते पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा।
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों के गिरोह से जब्त किया गया है। ये लोग पंजाब के निवासी हैं और इनके कब्जे से 169 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। गांधी ने कहा कि पिछले 15 महीनों में शिमला पुलिस ने 600 मामले दर्ज किए हैं और लगभग 1,000 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ शिमला पुलिस पूरी मुस्तेदी से कार्यवाही कर रही हैं और दोषियों की सम्पत्ति को जब्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस ने एक हफ्ते में 20 पैडलर्स को पकड़ा है। एक हफ्ते में शिमला पुलिस ने साढ़े छह किलो अफीम 150 ग्राम चिट्टा और इसी मात्रा में चरस भी बरामद की है। शिमला पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों के वाहन और संपत्ति को भी सीज़ कर रही है। इन नशा तस्करों में से 30 प्रतिशत आरोपी दूसरे राज्यों से और 70 प्रतिशत आरोपी हिमाचल से ही हैं